August 15, 2011

समस्त भारतवासियों भारतवंसियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

पुष्प की अभिलाषा

माखनलाल चतुर्वेदी

चाह नहीं मैं सुर बाला के
गहनों में गूंथा जाऊं,
चाह नहीं, प्रेमी माला में
बिंध प्यारी को ललचाऊं,

चाह नहीं, सम्राटों के
शव पर हे हरि डाला जाऊं,

चाह नहीं, देवों के सिर पर
चढूँ भाग्य पर इठलाऊं,

मुझे तोड़ लेना वनमाली!
उस पथ पर देना तुम फ़ेंक,
मातृभूमि पर शीश चढाने
जिस पथ जाएँ वीर अनेक.

May 11, 2011

मुंह की बात सुने हर कोई

मुंह की बात सुने हर कोई, दिल के दर्द को जाने कौन
आवाजों के बाज़ारों में खामोशी पहचाने कौन

सदियों सदियों वही तमाशा, रास्ता रास्ता लम्बी खोज (??)
लेकिन जब हम मिल जाते हैं, खो जाता है जाने कौन

वोह मेरा आइना है या मैं उस कि परछाई हूँ
मेरे ही घर में रहता है, मुझ जैसा ही जाने कौन

किरण किरण अलसाता सूरज, पलक पलक खुलती नींदें
धीमे धीमे पिघल रहा है, ज़र्रा-ज़र्रा जाने कौन

February 06, 2011

फिर वही हम हैं..


वीरेन्द्र

अनजाने चेहरे ,बुझते रिश्ते ,कुछ टीसते ज़ख्म ...
फिर शर्द स्याह रात , और फिर वही हम हैं...
अजीब सी मंजिलें ,गुजरी मीठी यादें,कुछ गिले शिकवे.
फिर उस बेवफा का शहर, और फिर वही हम हैं..

कुछ यूँ होता कि...

वीरेन्द्र

बहार आती.गुलों में रंग भरते ,तुम आते
और फिर इसका नाम प्यार होता
कुछ यूँ होता की तुम्हें प्यार होता

जज्बातों का क़त्ल होता,दिल टूटते,बेवफाई होती..
...और फिर इसका नाम प्यार होता
कुछ यूँ होता की तुम्हें प्यार होता

चाहत बदलती,रिश्ते बदलते,कोई गुनाहगार होता..
और फिर इसका नाम प्यार होता
कुछ यूँ होता की तुम्हें प्यार होता

क़यामत आती,तेरी एक शाम हमारे नाम होती.
और फिर इसका नाम प्यार होता..
कुछ यूँ होता की तुम्हें प्यार होता..

अब तेरी बारी है..

वीरेन्द्र
सिलसिला इंतज़ार का अभी बाकी है..
दूर तक तन्हाई बदस्तूर ज़ारी है..

बहुत कम मिलता हूँ लोगों से अब ..
पता नहीं कब किसकी किससे यारी है...

जिन लम्हों को जिया है बरसों इंतज़ार में..
वो कतरा कतरा सदियों पे भारी है..
अब तो अपनी कश्ती भी खुली छोड़ दी है..
ले समंदर अब तेरी बारी है॥

अन्य कवितायेँ

यूँकि यहाँ पर शामिल कवितायेँ नामचीन कवियों की है, लेकिन अब कुछ अन्य कवितायेँ शामिल कर रहा हूँ जो मुझे बहुत पसंद आया है और आशा है आप लोग भी सराहे बगैर नहीं रह पाएंगे...